पंजाब में राहुल का हल्ला बोल, कहा- सिस्टम को बर्बाद कर रहे हैं PM मोदी
खेती बचाओ यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी ने पंजाब में एक जनसभा को भी संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 6 साल से यह सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रही है.
अपनी खेती बचाओ यात्रा की शुरुआत से पहले राहुल गांधी ने पंजाब में एक जनसभा को भी संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “6 साल से यह सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रही है. अगर आप इनकी नीतियां देखें तो एक भी नीति ऐसी नहीं है जो गरीब जनता को फायदा पहुंचा सके.”
राहुल गांधी ने कहा, “नोटबंदी के बाद जीएसटी लाए, अब आप किसी भी छोटे दुकानदार या छोटे व्यापारी से पूछिए कि जीएसटी से क्या हुआ. आज तक छोटा दुकानदार या व्यापारी जीएसटी को समझ नहीं पाया है.”
कोरोना काल में हुई दिक्कतों की बात उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, “कोरोना के समय में हमने नरेंद्र मोदी जी से कहा कि गरीबों की मदद कीजिए, भूखे मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. हमने कहा कि छोटे व्यापारियों की मदद कीजिए लेकिन मोदी जी ने फिर भी कोई कदम नहीं उठाया.”
किस बात की जल्दी थी: राहुल
किसानों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इन कानूनों को इस संकट के वक्त ही क्यों लाया गया? जल्दी किस बात की थी? इसलिए क्योंकि मोदी जी जानते हैं कि अगर किसान और मजदूर के पेट पर कुल्हाड़ी मारी जाए तो वो घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. नरेंद्र मोदी जी सिर्फ इस सिस्टम को नष्ट कर रहे हैं. जहां उन्हें MSP की गारंटी देनी चाहिए वहीं इन तीन कानूनों से वह किसानों और मजदूरों को मार रहे हैं, उनका गला काट रहे हैं”