पंजाब में दो हजार के नकली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
खालड़ा (तरनतारन), केंद्र सरकार की ओर से चार दिन पहले जारी किए गए 2000 रुपये के नोट को बदमाशों ने नकली छाप डाला। पंजाब पुलिस ने सोमवार को गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश अभी फरार है। बदमाशों से दो हजार रुपये के तीन नोट और स्कैनर बरामद किए हैं। बदमाश नकली नोटों को शराब के ठेके और मोबाइल फोन की दुकानों पर रात के समय चलाते थे।
एसएसपी मनमोहन कुमार शर्मा ने बताया कि भिखीविंड में कुछ दुकानदारों ने दो हजार के नकली नोट मिलने की शिकायत दी थी। इस पर पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि कस्बा भिखीविंड के कुछ लोग स्कैनर के जरिए दो हजार के नकली नोट तैयार करके रात को शराब ठेके व मोबाइल रिपेयर की दुकानों पर चला रहे हैं। थाना भिखीविंड के प्रभारी अवतार सिंह काहलों ने इस गिरोह के संदीप सिंह व हरजिंदर सिंह को काबू कर लिया। उनका एक साथी गुरसाहिब सिंह मौके से फरार हो गया।




