न्यूजीलैंड से पहला ही मैच हारा भारत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड के पक्ष में गया और भारत ने साल 2014 का अपना पहला मैच 24 रनों से गंवा दिया। मैच में विराट कोहली (123) ने अपने वनडे करियर का जानदार 18वां शतक भी जड़ा लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने उनके शतक को बेकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 48.4 ओवर के अंदर पूरी भारतीय टीम 268 रन बनाकर आउट हो गई।
मैच में टॉस जीतकर मेहमान टीम भारत ने फील्डिंग करने का फैसला किया। इससे पहले, न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरा। मेजबान टीम को पहला झटका 22 के कुल स्कोर पर लगा जब चौथे ही ओवर में जेसी रायडर (18) को मोहम्मद शमी ने एक शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद आठवें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने ही गुप्टिल (8) को अश्विन के हाथों कैच कराकर खुद व भारत को दूसरी सफलता भी दिला दी। कीवी टीम के ओपनर सस्ते में आउट हो गए थे, जिसके बाद विलियम्सन पर जिम्मेदारी आ गई, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी और 88 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें जडेजा ने 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया, लेकिन इस समय तक विलियम्सन और रॉस टेलर (55) एक बेहतरीन साझेदारी को अंजाम देते हुए अपनी टीम को संभाल चुके थे।
रॉस टेलर को 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर जैसे ही शमी ने आउट करके अपनी तीसरी सफलता हासिल की, इसके बाद कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और हाल में वनडे में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज कोरी एंडरसन पर जिम्मेदारी आ गई। मैकुलम ने भुवनेश्वर की गेंद पर धौनी के हाथों कैच होने से पहले 30 रन बनाए। इसके बाद ल्यूक रोंची (30) को इशांत शर्मा ने आउट किया लेकिन असली कहर मचाया हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले कोरी एंडरसन ने। एंडरसन ने 40 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस बीच नाथन मैकुलम (2) सस्ते में जरूर आउट हुए, लेकिन एंडरसन की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड 292 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
न्यूजीलैंड के 292 रनों का जवाब देने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जिन्होंने 23 गेंदों पर महज 3 रन बनाए। रोहित को मैक्लेंघन ने साउदी के हाथों कैच कराया। जबकि दूसरा विकेट शिखर धवन (32) के रूप में गिरा जिनको कोरी एंडरसन ने रॉस टेलर के हाथों कैच कराया। दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज शॉर्ट गेंदों का शिकार हुए। इसके बाद लांग ऑन की तरफ खराब शॉट खेलने वाले अजिंक्य रहाणे (7) को नाथन मैकुलम के एक शानदार डाइव कैच ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ये विकेट भी एंडरसन के हाथों आया। वहीं, सुरेश रैना (18) चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। वो भी एडम मिल्ने की एक शॉर्ट गेंद का शिकार हुए। इसके बाद कोहली (123) ने अपना शतक जड़ते हुए पारी को धौनी (40) के साथ काफी आगे जरूर बढ़ाया लेकिन पहले जैसे ही ये साझेदारी टूटी, पूरा बल्लेबाजी लाइन अप बिखरने लगा। पहले धौनी को मैक्लेंघन ने विकेट के पीछे कैच कराया, इसके बाद रवींद्र जडेजा (0) भी ठीक उसी अंदाज में मैक्लेंघन का शिकार बने। भारत छह विकेट खो चुका था और देखते-देखते कोहली को भी मैक्लेंघन ने पवेलियन भेजते हुए अपना चौथा विकेट हासिल कर लिया। यहीं से मैच पूरी तरह कीवी टीम के हाथों में जाता दिखने लगा। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (6) रन आउट हुए और कुछ देर में आखिरी उम्मीद के रूप में पिच पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन (12) भी विलियम्सन की गेंद पर कैच हो गए और भारत को नौवां झटका लगा। इसके बाद भारत ने इशांत शर्मा (5) के रूप में अपना आखिरी विकेट गंवाया और न्यूजीलैंड को 24 रनों से जीत मिली। न्यूजीलैंड की तरफ से मैक्लेंघन ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि कोरी एंडरसन ने 2 और विलिम्सन, साउदी और मिल्ने ने 1-1 विकेट झटके। पांच मैचों की इस सीरीज में अब कीवी टीम 1-0 से बढ़त बना चुकी है।