बड़ोदा से विधायक योगेश पटेल भी नाराज हो गए हैं. उनका कहना है कि सात बार विधायक बनने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला. बताया जा रहा है कि गुजरात के कई पटेल नेता नितिन पटेल का साथ देते दिखाई दे रहे हैं.

नितिन पटेल के बाद अब वडोदरा से विधायक योगेश पटेल भी नाराज, कहा- 7वीं बार विधायक बनने के बाद भी कुछ न मिला

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

अहमदाबाद: गुजरात में बीजेपी  के अंदर नाराजगी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. एक तो बीजेपी के पास वैसे भी विधायकों की संख्या कुछ खा नहीं है ऐसे में उसे सरकार चलाने के लिए बहुत ही फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा. लेकिन मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर उपजा असंतोष अब बड़ा संकट बन सकता है. अभी तक वित्त मंत्रालय न मिलने से उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी की खबरें आ रही थीं. हांलाकि वो विभागों के बंटवारे को लेकर नाराज़गी की जगह सम्मान की लड़ाई बता रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बात आलाकमान तक पहुंचा दी है.

कांग्रेस विधायक का नितिन पटेल को आमंत्रण, बीजेपी छोड़ो और सरकार बनाओ

वहीं अब नितिन पटेल के अलावा बड़ोदा से विधायक योगेश पटेल भी नाराज हो गए हैं. उनका कहना है कि सात बार विधायक बनने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला. बताया जा रहा है कि गुजरात के कई पटेल नेता नितिन पटेल का साथ देते दिखाई दे रहे हैं