नागरिकता कानून: मेरठ में हालात बेकाबू, हिंसा में एक की मौत, कानपुर में आठ को लगी गोली
नागरिकता कानून पर उत्तर प्रदेश में हिंसा की आग एक बार फिर से भड़क गई है। मेरठ में हालात बेकाबू हो गए हैं। यहां उपद्रवियों और पुलिस आपस में भिड़ गए। हिंसा में गोली लगने से एक की मौत हो गई है। वहीं कानपुर में आठ लोगों को गोली लगी है। इससे पहले कानपुर फिर फिरोजाबाद और अब बहराइच में जमकर बवाल हुआ। इसके अलावा मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, मुरादाबाद और हापुड़ जिले में भी पथराव हुआ है। हापुड़ में वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। यहां उपद्रवियों ने पथराव भी किया है।
यूपी के कानपुर, उन्नाव और फर्रुखाबाद में नागरिकता सशोधन अधिनियम को लेकर जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। उन्नाव में जहां प्रदर्शनकारियों की नमाज के बाद पुलिस से भिड़ंत हुई वहीं फर्रुखाबाद में जामा मस्जिद के पास पुलिस पर पथराव हुआ। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को आंसू गैंस के गोले छोड़ने पड़े।कानपुर के परेड चौराहे पर प्रदर्शन कर रही भीड़ अचानक हिंसक हो गई। बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस को काबू पाने के लिए लाठियां पटकनी पड़ी‘आंसू गैस के गोले छोड़े। बाबूपुरवा में फायरिंग के दौरान आठ लोगों को गोली लगने की सूचना है। जिन्हें हैलट अस्पताल लाया गया है।