नवोजत सिंह सिद्धू बोले, राहुल गांधी अगले साल आप लाल किले पर झंडा फहराएंगे
शनिवार को शुरू हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए.
नई दिल्ली: दिल्ली में चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन में का आखिरी दिन है और आज अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पास होगा. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का समापान भाषण होगा. शनिवार को शुरू हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे हमले किए. राहुल गांधी ने उन पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया वहीं सोनिया गांधी ने अहंकार मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया.
– नवोजत सिंह सिद्धू ने कहा, राहुल भाई कार्यकर्ताओं को समेट लो, अगले साल लाल किले पर आप ही झंडा फहराएंगे.
– चिदंबरम ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार की ये सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला था, लेकिन बीजेपी सरकार ने लोगों को फिर गरीबी में धकेल दिया है. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या बड़ी है और यह बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी नाकामयाबी है जो उन्होंने भारत के लोगों के नाम की है.