मंदसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में
मंदसौर नगर को नम्बर वन पर लाने के आव्हान के लिये स्वच्छता जनजागरूकता
रैली निकाली गयी। इस रैली में नपा परिषद के जनप्रतिनिधी, अधिकारीगण व
कर्मचारिगणो के साथ ही गणमान्य नागरिकगण भी शमिल हुए। विधायक श्री
यशपालसिंह सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्री प्रहलाद बंधवार ने इस रैली को हरी
झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह स्वच्छता जनजागरूकता रैली गांधी चैराहे से
प्रारंभ हुई मुख्य मार्गो का भ्रमण कर पुनः गांधी चैराहा पर समाप्त हुई।
इस रैली में शामिल नपा के ज नप्रतिनिधियो, अधिकारियो ने हाथो में तख्यिता
लेकर लोगो से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की ताकि स्वच्छ
सर्वेक्षण 2018 में मंदसौर नगर को नम्बर वन पर लाया जा सके। यह सवच्छता
जनजागरूकता रैली हास्पीटल रोड, बीपीएल चैराह, महु नीमच रोड, महाराणा
प्रताप बस स्टेण्ड, नायापुरा रोड, शुक्ला चैक, गणपति चैक, बडा चैक,
धानमण्डी सदर बाजार, आजाद चैक, कालीदास मार्ग, भारत माता चैराहा, पं
नेहरू बस स्टेण्ड होते हुए गांधी चैराहे पर  पहुॅची।


रैली के शुभारंभके अवसर पर गांधी चैराहे नपा कार्यालय के सामने रैली में
शामिल लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा
कि मंदसौर नगर की सफाई की जिम्मेदारी केवल सफाई कर्मचारी पर डालकर हम
मंदसौर नगर को नम्बर बन पर नही ला सकते है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर
रैकिग में लाने के लिये लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आना जरूरी
है।
नपाध्यक्ष श्री प्रहलाद बंधवार ने कहा कि नपा कर्मचारीयो के परिश्रम व
सेवा के कारण मंदसौर नगर में सफाई की स्थिति दिनोदिन बेहतर हो रही है।
नगर में स्वच्छता जनजागरूकता के  लिये नपा के पूर्व में भी कई बार
स्वचछता जागरूकता रैली निकाली जाऐगी। नागरिक की जनभागदारी ही मंदसौर को
नम्बर वन पर ला सकती है।
कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष श्री सुनिल जैन महाबली, सीएमओं श्रीमति
सविता प्रधान गौड, स्वास्थ्य सभापति विनोद डगवार भी मंचासीन थे। विधायक
श्री सिसौदिया का स्वागत नपा सभापति श्री मुकेश खमेसरा, श्रवण राजवनिया,
राजेश सोनी, स्वच्छता एम्बेसेडर पं अरूण शर्मा, पुखराज दशौरा, राजाराम
तंवर, श्रवण कुमार त्रिपाठी, सीसी मिशन मैनेजर दिप्ती शर्मा, अजय शर्मा,
रैली के नोडल अधिकारी बीबी गुप्ता, स्वास्थ अधिकारी केजी उपाध्याय,
स्वयसेवी संगठनो से जुडे राधेश्याम झंवर, संजय गोठी, शरद गांाधी, दिनेश
रांका, डाॅ अजय व्यास, अभय डोसी, देवेन्द्र पौराणिक, अजीजउल्लाह खान, अभय
डोसी, दलपतसिंह डांगी, सत्येन्द्रसिंह सोम आदि ने किया। कार्यक्रम का
संचालन चंद्रशेखर नागदा ने किया।