धर्म परिवर्तन रोकने के लिए बने कानून- नायडू
नईदिल्ली। पिछले दिनों आगरा में एक धर्म विशेष के लोगों को कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्यसभा में कांग्रेस की ओर से धर्म परिवर्तन पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया गया है सांसद पीएल पुनिया ने नोटिस देते हुए कहा कि इस मामले पर साजिश चल रही है जिसकी जांच होनी चाहिए। अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह कानून व्यवस्था से जुडा मुद्दा है यदि राज्य में कुछ हो रहा है तो इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. केंद्र का इससे कोई लेना देना नहीं है भाजपा कभी जोर जबरदस्ती करने पर विश्वास नहीं रखती है। हंगामा होते देख लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री वेकैया नायडू ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है. धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कानून बने धर्म परिवर्तन को लेकर सरकार गंभीर है लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इसपर नोटिस दिया जाए, मैं चर्चा कराने के लिए तैयार हूं।