धर्मस्थल पर शरारत से तराना में तनाव, तोड़फोड़
तराना (उज्जैन)। नगर के तीन धार्मिक स्थलों पर शरारती तत्व द्वारा छेड़छाड़ के चलते गुरुवार को तनाव का माहौल हो गया। आक्रोशित लोगों ने इसका विरोध जताते हुए आरोपी को गिरफ्तारी की मांग की। मामला गरमाता देख अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगवाया गया। क्विक रिएक्शन फोर्स (क्यूआरएफ) ने शाम को फ्लैग मार्च निकाला। एक ही दिन में उतारा चौराहा, जवाहर मार्ग और टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित धर्मस्थल पर अंडे फेंकने की घटना से माहौल गरमा गया। इससे अधिकांश बाजार में दुकानें बंद रही। इस दौरान वहीं स्थित जनरल स्टोर्स पर तोड़फोड़ भी की। बस स्टैंड जैसे भीड़ वाले इलाके में भी सन्नाटा छाया रहा। इस दौरान वहां एक भी बस नजर नहीं आई।
थाना प्रभारी कुलवंत जोशी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ कायमी कर ली गई है। सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्र्स की व्यवस्था भी कर ली गई है जिससे जरुरत के समय नगर मे शांति व्यवस्था बनाये रखने मे परेशानी न हो।