मुंबई। सप्ताह के पहले ही दिन रुपए को बड़ा झटका लगा। भारी गिरावट के बीच रुपया 67 के पार चला गया। दो साल के सबसे निचले स्तर तक पहुंचते हुए रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे टूटकर 67.09 के स्तर पर खुला।रुपए के फिसलने के पीछे कारण मुख्य तौर पर आयातकों और कुछ बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बढऩे और घरेलू बाजार में नरर्मी रहा। कारोबारियों ने कहा कि कुछ विदेशी मुद्रा के मुकाबले डॉलर की तेजी के अलावा सतत पूंजी प्रवाह से रुपए पर असर पड़ा।शुक्रवार को आयातकों की डॉलर की ताजा मांग और अमरीका में ब्याज दरें बढऩे की मजबूत संभावनाओं के बीच विदेशी संस्थागत निवेशों के स्थानीय बाजार से पूंजी निकालने का सिलसिला बढऩे से रुपए पर दबाव था, जिसके चलते रुपया 17 पैसे टूट कर 66.88 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह दो साल का निम्नतम स्तर था