देशी शराब दुकानों पर विदेशी मदिरा बेचने का फैसला वापस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में देशी शराब दुकानों पर विदेशी मदिरा बेचने संबंधी अपने ही फैसले को 48 घंटे बाद वापस लेने का एलान कर दिया। दो दिन से इस निर्णय की आलोचना हो रही थी। भाजपा कार्यसमिति बैठक में शिवराज ने कहा कि दिल की आवाज सुनकर फैसला वापस ले रहा हूं। दारू की कलारियों पर अंग्रेजी शराब नहीं बेची जाएगी। राजस्व ब़़ढाने के लिए सरकार वैकल्पिक उपाय करेगी। उन्होंने मंत्रियों को हिदायत दी कि जो ब़ि़ढया काम करेगा, वही कुर्सी पर रहेगा।
भाजपा कार्यसमिति का समापन करते हुए शिवराज ने ‘मिशन 29′ सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की। देशी दुकानों पर विदेशी मदिरा बेचने के विवादस्पद निर्णय से यू टर्न लेते हुए भावुक अंदाज में वह बोले ‘मैं रात भर सो नहीं सका, फैसला दिमाग से लिया था लेकिन दिल ने कहा कि यह उचित नहीं है, इसलिए सुबह उठकर सबसे पहले इस बारे में पार्टी अध्यक्ष से चर्चा कर निर्णय वापस ले रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि राजस्व ब़़ढाने के लिए सरकार दूसरे उपायों पर विचार करेगी। शिवराज व्यापमं फर्जीवा़़डे पर भी बरसे। मंत्रियों को अच्छा काम करने की नसीहत देते हुए चेतावनी भी दे दी कि काम के आधार पर ही कुर्सी बचेगी। हमारे पास 165 लोगों की टीम है। दूसरे को मौका दिया जाएगा। केन्द्र की यूपीए सरकार पर भी उन्होंने हमले किए और बोले-केन्द्र मप्र के साथ भेदभाव कर कदम-कदम पर बेईमानी कर रहा है। इसने देश को रसातल में पहुंचा दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रमों का ब्यौरा पेश किया। राष्ट्रीय महामंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए आर-पार की ल़़डाई है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, सुंदरलाल पटवा सहित सांसद, मंत्री, विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
हमारी है सादगी की परंपरा..
मुख्यमंत्री ने पीडीएस सिस्टम को सुधारने के लिए बेईमानों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की धमकी भी दे डाली। ‘आप’ का नाम लिए बगैर बोले कि सादगी और शुचिता की परंपरा हमारे यहां पं.दीनदयाल उपाध्याय और ठाकरेजी के जमाने से चली आ रही है। हमारी सरकार ने भी पंचायतें कर जनहित के निर्णय लिए।
उन्होंने सभी सांसद, विधायक, मंत्री और पार्टी नेताओं को न्यौता दिया कि फरवरी में नर्मदा-शिप्रा संगम योजना के साक्षी जरूर बनें। हमने जो कहा करके दिखा दिया। किसानों को सस्ती बिजली मिल रही है। भ्रष्टाचार पर हमने ‘जीरो’ टॉलरेंस अपनाया है। पूरे सिस्टम को सुधारेंगे।
29 कमल की माला
शिवराज ने बेबाकी से कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमसे चूक हो गई थी, जिससे कम सीटें आई। इस बार हम कोई कसर नहीं छो़़डेंगे। मिशन 29 फतह कर नरेंद्र मोदी के गले में 29 कमल के फूलों की माला डालेंगे। मोदी को प्रधानमंत्री बनाने लिए दिन-रात जुटकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। वह बोले कि कार्यसमिति के समापन पर सागर महापौर की जीत की अच्छी खबर आई है। आनुपातिक दृष्टि से हम सर्वाधिक सीटें जीतकर देंगे।
व्यापमं फर्जीवा़़डा : बख्शेंगे नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापमं फर्जीवा़़डे में कोई कितना भी पावरफुल क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम किसी धन पशु को नहीं छो़़डेंगे, व्यापमं में भर्ती की पूरी पारदर्शी व्यवस्था लागू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि फर्जीवा़़डे की खबर उन्हें जुलाई में ही मिल गई थी। कुछ लोगों ने कम्प्यूटर में ग़़डब़़डी कर घोटाला किया, हमने तय कर लिया था कि मामले की जांच एसटीएफ से कराएंगे। एसटीएफ के सुधीर साही सहित उनकी टीम ब़ि़ढया काम कर रही है। इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और बोले कि सिगरेट की पन्नियों पर आदेश कर दिए जाते थे। आरोप लगाने के पहले वे अपने गिरेबां में झांकें।
मंत्रियों पर तलवार!
शिवराज ने मंत्रियों को भी चेतावनी दे डाली बोले कि विभाग पर अपनी पक़़ड बनाएं, कोई भी ग़़डब़़ड होने पर मंत्री के साथ विभाग के एसीएस और पीएस पर कार्रवाई होगी। हम चुनकर आए हैं इसलिए लीडरशिप मंत्री के हाथ में ही रहेगी। जो मंत्री काम करके दिखाएंगे उन्हें ही कैबिनेट में रखेंगे अन्यथा किसी दूसरे को मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय कामकाज की ‘प्रेसी’ भी अब मंत्री ही पेश करेंगे।