देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के सीएम, पेश किया सरकार बनाने का दावा
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्व सम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। विधायक दल का नेता चुने जाते ही महाराष्ट्र का अगला सीएम बनने के लिए देवेंद्र के नाम पर मुहर लग गई। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शाम को देवेंद्र फडणवीस सरकार बनाने का दावा पेश करने बीजेपी नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक नई सरकार 31 अक्टूबर को शपथ लेगी। राज्यपाल ने फणनवीस को 15 दिन के भीतर सदन में बहुमत साबित करने का वक्त दिया है।…