दिल्ली में जल्द बज सकता है चुनावी बिगुल, मोदी की रैली पर टिकी नजरें
नई दिल्ली: रामलीला मैदान में दस जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी इस रैली में दिल्ली चुनावों को लेकर कोई अहम घोषणा कर सकते है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रैली के बाद दिल्ली में चुनावी बिगुल बज सकता है। इसी के मद्देनजर कहा जा रहा है कि दिल्ली में सोमवार को चुनावों का ऐलान हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि एनुअल एग्जाम्स को ध्यान में रखते हुए ही चुनावों की तारीख तय की जाएगी। दरअसल, मार्च में सीबीएसई के एग्जाम होने हैं, जिसकी वजह से फरवरी के मध्य में ही चुनाव कराना ज्यादा उपयुक्त माना जा रहा है। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उच्च अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त ने बैठक कर अंतिम निर्णय की तैयारी कर ली है और इस बारे में जल्द ही घोषणा की जा सकती है।
बता दें कि दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है। इस बीच चुनाव के ऐलान से पहले दिल्ली में नए सियासी समीकरण बनने के संकेत मिल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने संकेत दिए कि अगले चुनाव में किसी को भी बहुमत नहीं मिलने पर पार्टी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने पर विचार कर सकती है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने कटाक्ष किया है कि कांग्रेस पहले से ही हार मान चुकी है।
गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है। इससे पूर्व 49 दिनों के लिए आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शासन किया था। उनके इस्तीफा देने के बाद से ही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा है।