नई दिल्ली: उत्तराखंड दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रुड़की से अखलाक समेत आईएसआईएस के चार आतंकियों को पकड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक इनके निशाने पर राजधानी दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरिद्वार का अर्धकुंभ भी था। मुख्य आरोपी आतंकी का नाम अखलाक बताया जा रहा है। इसके साथ ही तीन अन्य संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।