दिलशान का शतक, श्रीलंका का विशाल स्कोर
कोलंबो: तिलकरत्ने दिलशान ने अपने 300वें मैच में शतक जड़ा और वनडे में 9000 रन पूरे किये जबकि तिसारा परेरा और दिनेश चंदीमल ने तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेली जिससे श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ सातवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां छह विकेट पर 302 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
दिलशान ने 124 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाये. आखिरी ओवरों में चंदीमल (50 गेंद पर 55 रन) और परेरा (26 गेंद पर 54) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की जिससे श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन और मोइन अली ने दो-दो विकेट लिये. श्रृंखला में पहले ही 4-2 की अजेय बढ़त हासिल कर चुके श्रीलंका ने तेज शुरूआत की. घरेलू सरजमीं पर अपना आखिरी मैच खेल रहे माहेला जयवर्धने (28) और दिलशान ने पहले विकेट के लिये 55 रन जोड़े.
हैरी ग्रूने ने जयवर्धने को क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराया. संगकारा का भी घरेलू सरजमीं पर यह आखिरी वनडे था. उन्होंने 50 गेंदों पर 33 रन बनाये और इस बीच वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.उन्होंने रिकी पोंटिंग (2833) का रिकॉर्ड तोड़ा. मोइन अली ने उन्हें मिडविकेट पर कैच कराने के बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (20) की गिल्लियां बिखेरी. श्रीलंका को अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये परेरा ने यही काम किया. उन्होंने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो श्रीलंका की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.
आखिरी ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया. चंदीमल ने इस बीच उनका अच्छा साथ निभाया. इन दोनों ने 35 गेंदों पर 63 रन की साझेदारी की. चंदीमल ने इस बीच अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया.




