भोपाल। सत्ता और संगठन के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला तेज करने के लिए उनके कार्यकाल में हुई अनियमितताएं और नियुक्तियों का ब्यौरा जुटा लिया है। दिग्विजय के कार्यकाल के दौरान जो नियुक्तियां की गईं थीं उन्हें अवैध बताते हुए उनकी मूल नोटशीट्स भी निकाल ली गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई नियुक्तियों को बीजेपी गलत बता रही है, इन सभी की नोटशीट्स पर मुख्यमंत्री के रूप में दिग्विजय के ही दस्तखत हैं।

इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री को घेरने की रणनीति बनाई है। बीजेपी ने ‘व्यापम का सच” नामक पुस्तक में कांग्रेस शासनकाल में विधानसभा में अवैध नियुक्तियों की जो सूची छापी थी उसमें बीजेपी नेता एवं पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा के बेटे नरेंद्र शर्मा का नाम भी दिया गया है। नरेंद्र को बतौर सुरक्षा गार्ड पद पर प्रारंभिक नियुक्ति 30सितंबर 1997 को दी गई जिसे सहायक मार्शल के रूप में 3 सितंबर 1998 में नियमित कर दिया गया । इसके अलावा और भी अनेक नियुक्तियों का ब्यौरा बीजेपी ने जुटाया है।

उस वक्त जिन लोगों की नियुक्ति हुई उनके नाम निम्नानुसार हैं।

*राजवेन्द्र सिंह पुत्र हरिप्रसाद सिंह- उपयंत्री वि/यां लोक निर्माण विभाग

*रामबदन शर्मा , संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3

*सीता मिश्रा पुत्री एलएन मिश्रा, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3

*श्रीमती वंदना मिश्रा पत्नी स्व.अमित मिश्रा, सहायक ग्रेड-3

*श्रीमती ममता सौहगौरा पत्नी प्रमोद सौहगौरा, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3

*सुनीता मिश्रा पुत्री लोकनाथ मिश्रा, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3

*देवेन्द्र चतुर्वेदी पुत्र बाल्मीकि चतुर्वेदी, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3

*मयंक भूषण शुक्ल पुत्र स्व. रामनिवास शुक्ल, सहायक ग्रेड-3, शिक्षा विभाग

*राकेश कुमार शुक्ला पुत्र लोलर प्रसाद शुक्ला, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3

*राजेश कुमार शुक्ला पुत्र रामनरेश शुक्ला, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3

*इंद्रलाल शर्मा हैण्डपंप मैकेनिक पीएचई, सहायक शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग

*श्रीमती उमा मिश्रा पत्नी विरेन्द्र मिश्रा, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3

*कु.प्रभा तिवारी पुत्री जगजाहिर तिवारी,संविदा शाला शिक्षक -3

*जयप्रकाश शर्मा पुत्र चिंतामणि शर्मा, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3

*राजेश कुमार मिश्रा पुत्र शंभूनाथ मिश्रा, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3

*रमाशंकर चतुर्वेदी पुत्र बाल्मीकि चतुर्वेदी, संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3

– See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-digvijay-term-placements-pulled-the-notshits-442768#sthash.F7LANJ8f.dpuf