सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ का मिक्सचर हैं विराट कोहलीः मार्टिन क्रो

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से तो विराट कोहली की तुलना काफी समय से की जा रही है लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने तो यहां तक कह डाला कि तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का मिक्सचर हैं विराट.

क्रो की माने तो विराट टीम के रिकंस्ट्रक्शन की धुरी हैं, जिन्हें एक अच्छा कप्तान और लाखों का रोलमॉडल बनना सीखना होगा.क्रो के मुताबिक- कई मायने में यह युवा (कोहली) सहवाग, तेंदुलकर और द्रविड़ का मिला-जुला रूप है. इन सभी से सीखकर वह खुद को तैयार कर रहा है. वह अगला महान खिलाड़ी है. उसमें द्रविड़ की गंभीरता, सहवाग की आक्रामकता और सचिन की असाधारण रेंज है.क्रो ने कहा- फिलहाल वह टीम के रिकंस्ट्रक्शन की धुरी है, जबकि ‘बिग थ्री’ की कमी पूरी करने आए खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हैं. वह बल्लेबाजी क्रम का अगुवा है और उस पर बड़ी जिम्मेदारी है.