तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली कोरोना से संक्रमित
तेलंगाना विधानसभा के तीन सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। ये तीनों सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता हैं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बीते गुरुवार को मेडक जिले के नदापुर में इको पार्क में पौधे लगाकर, दुनिया के सबसे बड़े वृक्षारोपण अभियान में से एक के रूप में बोली जाने वाली ‘हरीथा हरम’ के छठे चरण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में महमूद अली के अलावा कई अन्य मंत्री और पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे। ऐसे में कई लोगों के ऊपर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है।