तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब से बस एक कदम दूर सानिया
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने रोमानिया के जोड़ीदार होरिया टेकाउ के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपेन 2014 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया अब अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब व तीसरे मिक्सड डबल्स खिताब से बस एक जीत और दूर हैं।सानिया और टेकाउ की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में जर्मिला गादोसोवा और मैथ्यू एब्डेन की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को पस्त किया। इस भारतीय-रोमानियन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-2 से मात दी। ये मुकाबला एक घंटा 13 मिनट तक चला। मैच के पहले सेट में तो सानिया-टेकाउ की जोड़ी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई और उन्होंने एक भी ब्रेक पोइंट हासिल ना करते हुए 28 मिनट के अंदर 2-6 से ये सेट गंवा दिया। इसके बाद शुरू हुई जबरदस्त वापसी। सानिया-टेकाउ ने पहले सेट की असफलता को पीछे छोड़ते हुए दूसरा व तीसरा सेट शानदार अंदाज में जीतकर मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया, जिसके साथ ही वे फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।
अगर सानिया मिर्जा और होरिया टेकाउ की जोड़ी फाइनल में जीत हासिल करने में सफल रहती है तो ये भारत का दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपेन मिक्स्ड डबल्स खिताब होगा, इससे पहले भी सानिया मिर्जा ने 2009 में इसी टूर्नामेंट में ये ट्रॉफी जीती थी। उस समय उन्होंने ये खिताब भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ मिलकर हासिल किया था। सानिया ने 2012 के फ्रेंच ओपेन में भी मिक्स्ड डबल्स का खिताब हासिल किया था।