तमंचे की नोक पर भाभी से करते रहे रेप, भाई ने किया विरोध की पिटाई
ग्वालियर। सिकंदर कंपू क्षेत्र में रहने वाले मजदूर की पत्नी से उसके ही दो छोटे भाई कट्टा दिखा कर लंबे समय तक रेप करते रहे। डरी सहमी पत्नी जब सहन नहीं कर सकी तो पति को बता दिया। पति ने विरोध जताया तो दोनों भाइयों ने मिलकर उसकी भी जमकर धुनाई की, और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मरने की धमकी दी। भाभी के साथ लगातार रेप, भाई ने समझाया तो धुना….
– सिकंदर कंपू पर रहने वाले मजदूर ओमप्रकाश दो छोटे भाई सोनू और मोनू अपनी भाभी से लंबे अरसे से कट्टा दिखा कर रेप करते आ रहे थे।
– जब ओमप्रकाश मजदूरी को चला जाता तो दोनों जबरदस्ती भाभी को हवस का शिकार बनाते थे। दोनों ने भाभी को धमकाया ता कि शिकायत की तो मार डालेंगे।
– ओमप्रकाश की पत्नी से जब सहन नहीं हुआ तो उसने पति को दोनों देवरों की करतूत बता दी।
– ओमप्रकाश ने सोनू-मोनू को समझाने की कोशिश की तो उसकी भी दोनों ने बेरहमी से पिटाई की।
-ओमप्रकाश की पत्नी इतनी डर गई है कि अब वह घर में रहने को तैयार नहीं है।
– ओमप्रकाश ने SP हरिनारायणचारी मिश्रा से शिकायत करते हुए सुरक्षा देने और दोनों भाइयों के विरुद्ध FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।





