‘ठुल्ला’ कहने पर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पुलिस कॉन्स्टेबल को ठुल्ला कहना महंगा सौदा साबित होता दिख रहा है।
पहले तो उनके इस बयान को दिल्ली कमिश्नर बीएस बस्सी ने अपमानजनक बताया था और अब मीडिया में खबर आ रही है कि केजरीवाल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है।
खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिस के गोविंदपुरी के एक कॉन्स्टेबल ने केजरीवाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ एसीबी मामला दर्ज कर सकती है लेकिन ये लोग कहते हैं कि आप दिल्ली पुलिस के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर सकते।
केजरीवाल ने आगे कहा था कि , ‘दिल्ली पुलिस का एक ‘ठुल्ला’ रेहड़ी वाले से पैसे मांगता है और उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाए यह कैसे हो सकता है।’