बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही ‘कर्नाटक एक्सप्रेस’ में होशंगाबाद के पास GRP के जवानों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ट्रेन में कुछ यात्री शराब पीकर जुआ खेल रहे थे। GRP के जवानों ने जब यात्रियों की इस हरकत का मोबाइल से वीडियो बनाया, तो वे भड़क गए। इन यात्रियों ने GRP जवान से मोबाइल छुड़ाकर गाड़ी से बाहर फेंक दिया। झगड़ा करने वाले इन 7 यात्रियों को भोपाल स्टेशन पर उतारा गया। इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात की है।
विवेचना अधिकारी SI केएस डाबर के मुताबिक, बेंगलुरु से नई दिल्ली जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस के S-8 कोच में कुछ यात्री शराब पीकर जुआ खेल रहे थे। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रात 11.25 बजे आती है। यात्री खंडवा से चढ़े थे और दिल्ली जा रहे थे। होशंगाबाद निकलने के बाद यात्रियों ने जुआ खेलने शुरू किया। खंडवा से भोपाल के बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए चल रहे GRP के जवानों ने जब यह देखा, तो वे इस घटना का मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इस पर यात्री जवानों से ही भिड़ गए। यात्रियों ने पुलिस के जवान से मोबाइल छुड़ाकर ट्रेन के बाहर फेंक दिया। इस घटना के बाद पुलिस से झगड़ा करने वाले यात्रियों को भोपाल स्टेशन पर उतारा गया जहां फरियादी हैड कांस्टेबल राम कुमार शर्मा की शिकायत पर यात्री जयकुमार वर्मा, सोहन ध्रुवे, अजय बकोड़े, सन्नी ध्रुवे, सुभाष बकोड़े, राकेश सहित 7 यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।