टीवीएस मोटर का मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्लीः दुपहिया वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टीवीएस मोटर का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 31.08 प्रतिशत बढ़कर 90.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 68.80 करोड़ रुपए रहा था।कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी परिणामों में बताया कि आलोच्य तिमाह के दौरान उसका कुल राजस्व 2065.36 करोड़ रुपए के मुकाबले 28.73 प्रतिशत बढ़कर 2658.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 75 प्रतिशत अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी है जिसका भुगतान 13 फरवरी को या इसके बाद किया जाएगा। इससे पहले कल कंपनी ने बिक्री के आंकड़े जारी किए थे जिसके अनुसार जनवरी में कुल बिक्री 1




