झारखंड में बोले पीएम मोदी- ”नई बसें, ट्रक, टैंपो, के माध्यम से तो रोज़गार मिल ही रहा है…”
पीएम मोदी ने कहा कि यहां से जो बॉक्साइट निकल रहा है, उसका बड़ा हिस्सा यहीं के विकास में लगे, इसका भी प्रावधान पहली बार भाजपा की सरकार ने ही किया है.
रांची: नई, बसें, ट्रक, टैंपो, के माध्यम से तो रोज़गार मिल ही रहा है, अब यहां एक नया स्टील प्लांट भी जल्द ही तैयार होने वाला है. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डालटनगंज में एक चुनावी सभा में यह बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी की सरकार ने नए झारखंड के लिए सामाजिक न्याय के पांच सूत्रों पर काम किया है. पीएम मोदी ने उन पांच सूत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि पहला सूत्र स्थिरता है, दूसरा सूत्र- सुशासन, तीसरा सूत्र- समृद्धि, चौथा सूत्र- सम्मान तथा पांचवां सूत्र है- सुरक्षा. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के लिए गौरव की बात है कि पूरे देश को आयुष्मान बनाने से जुड़ी इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत, यहां से ही की गई थी. झारखंड ने ही इस योजना को अपनाकर, पूरे देश को दिशा दिखाई.
पीएम मोदी ने कहा कि यहां से जो बॉक्साइट निकल रहा है, उसका बड़ा हिस्सा यहीं के विकास में लगे, इसका भी प्रावधान पहली बार भाजपा की सरकार ने ही किया है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के गांव-गांव में सड़कें पहुंच रही है, बिजली पहुंच रही है, रोजगार के नए साधन तैयार हो रहे हैं. पीएम मोदी ने विरोधी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि इन स्वार्थी लोगों में झारखंड की सेवा की कोई भावना नहीं है. इन स्वार्थी लोगों के गठबंधन का एकमात्र एजेंडा है- सत्ताभोग और झारखंड के संसाधनों का दुरुपयोग. और इसी फिराक में ये एक बार फिर आपको भ्रमित कर रहे हैं, आपसे वोट मांग रहे हैं.