झाबुआ। झाबुआ-रतलाम संसदीय सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने मंगलवार को नामांकन भरा। नामांकन भरने से पहले रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्‍या में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, राउ विधायक जीतू पटवारी, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान, पीसीसी चीफ अरुण यादव, और पूर्व मंत्री सुरेश पचोरी सहित सैकड़ों की संख्‍या में कांग्रेसी झाबुआ पहुंचे।