जॉर्डन में गोलीबारी, दो अमेरिकी सहित आठ की मौत
अम्मान। जॉर्डन में सुरक्षा बलों के एक प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को गोलीबारी में हमलावर सहित आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो अमेरिकी कांट्रेक्टर और एक दक्षिण अफ्रीकी प्रशिक्षक है।
राजधानी अम्मान के करीब अमेरिका की मदद से चलने वाले इस केंद्र में सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण दिया जाता है। गोली चलाने वाले की पहचान जॉर्डन के एक पुलिसकर्मी के तौर पर हुई है।
हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के खिलाफ लड़ाई में जॉर्डन अमेरिका का एक प्रमुख सहयोगी है। ऐसे में इस घटना के पीछे आतंकी साजिश होने की भी आशंका जताई जा रही है।
जॉर्डन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोली चलाने वाला शख्स पुलिस का कैप्टन था। किंग अब्दुल्ला प्रशिक्षण केंद्र में वह सहायक प्रशिक्षक के तौर पर तैनात था। हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।
इनमें विदेशी भी हैं। अम्मान स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने दो नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है।