जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और वकील सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि आसाराम के खिलाफ दर्ज मामला पूरी तरह बोगस है। एक षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया गया है। उन्होने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया। स्वामी दिवाली के बाद एक बार फिर आसाराम की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

जोधपुर यात्रा पर आए स्वामी ने जेल में आसाराम से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब आधा घंटे चली। जेल के बाहर आसाराम समर्थकों ने स्वामी का जोरदार स्वागत किया।

जेल में स्वामी ने आसाराम से इस केस के बारे में ही चर्चा की। बाहर कर मीडिया से बातचीत में स्वामी ने कहा कि आसाराम गुजरात में बड़े पैमाने पर घर वापसी का कार्यक्रम चला रहे थे और इससे ईसाई मिशनरियों को परेशानी थी। ऐसे में सोनिया गांधी के इशारे पर एक साजिश के तहत आसाराम को फंसाया गया है।

बिहार के चुनाव परिणाम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान के असर के बारे में स्वामी ने कहा कि एक बयान न तो चुनाव जीता सकता है और न हरा सकता है। ऐसे में इस हार के लिए भागवत को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।