जॉर्ज बुश की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाया गया
ह्यूस्टन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एचडब्ल्यू बुश को सांस में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बयान में उनके प्रवक्ता जिम मैकग्रेथ ने बताया कि 90 वर्षीय बुश को मंगलवार की शाम एहतियातन ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया है।उन्होंने कहा कि बुश को निगरानी में रखा जाएगा। अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रह चुके बुश सांस की समस्या के चलते पहले भी इसी अस्पताल में दो माह भर्ती रह चुके हैं। उस समय उपचार के बाद अस्पताल से उन्हें जनवरी, 2013 में छुट्टी मिली थी। लंबे समय से चलने में असमर्थ बुश नवंबर में टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में बेटे जार्ज डब्ल्यू बुश के साथ देखे गए थे। जार्ज डब्ल्यू बुश भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
एचडब्ल्यू बुश को सीनियर बुश और जार्ज डब्ल्यू बुश को जूनियर बुश के नाम से भी जाना जाता है। वहीं ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता एरिक शुल्ज ने कहा, ‘राष्ट्रपति बराक ओबामा को बुश के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी है। ओबामा और फर्स्ट लेडी ने पूर्व राष्ट्रपति और पूरे बुश परिवार को शुभकामनाएं भेजी हैं।’