वाशिंगटन: अमरीका ने वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी को एक पाकिस्तानी अदालत द्वारा जमानत दिए जाने पर आज चिंता जताई और पाकिस्तान से साजिशकर्ताओं को सजा दिलाने की प्रक्रिया जारी रखने के लिए कहा।  विदेश विभाग की उपप्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा, ‘‘मुंबई आतंकी हमले के कथित साजिशकर्ता लखवी को जमानत मिलने के बारे में रिपोर्ट पर हम चिंतित हैं।’’ हार्फ ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘पाकिस्तान सरकार ने मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को सजा दिलाने में सहयोग का वादा किया है और हमने उनसे यह प्रक्रिया जारी रखने का अनुरोध करेंगे।’’

गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने लखवी को जमानत दे दी है लेकिन हालांकि अब तक वह रिहा नहीं हुआ है। इस बीच, अमरीका ने जम्मू कश्मीर के चुनावों को भारत का अंदरूनी राजनीतिक मुद्दा बताते हुए इस संबंध में किसी तरह की टिप्पणी से इंकार किया। हार्फ ने जम्मू कश्मीर के चुनावों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जाहिर तौर पर भारत का अंदरूनी राजनीतिक मुद्दा है।’’