जुट जाएं मिशन मोदी में
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने संघ एवं भाजपा नेताओं को चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की हिदायत देते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने इसके लिए सौ फीसदी मतदान का टारगेट एवं हिन्दुओं को एकजुट करने को कहा। भागवत ने संघ के संगठनों और भाजपा के बीच तालमेल बैठाकर काम करने की नसीहत भी दी। मंच पर क्षेत्र कार्यवाह माधव विद्वंास और क्षेत्र संघ चालक श्रीकृष्ण माहेश्वरी मौजूद थे ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार संघ ने खुलकर चुनाव में भाजपा की चुनावी नैया पार लगाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। संघ प्रमुख की मौजूदगी में आयोजित समन्वय बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रमुख संघ एवं भाजपा पदाधिकारी शरीक हुए हैं। इस दौरान मप्र की 29 एवं छग की 11 सीटों को लेकर तैयारियों एवं रणनीति पर मंथन हुआ। भागवत ने संघ एवं भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं को चुनाव में जुट जाने की नसीहत दी। उनका जोर था कि देश में राष्ट्रवादी सरकार बनाने के लिए संघ और भाजपा के बीच तालमेल जरूरी है, नए लोगों को जो़़डें। साथ ही सौ फीसदी मतदान का टारगेट भी रखें।
हर सीट की रणनीति
सुबह से देर शाम तक चली समन्वय बैठक के दौरान मिशन लोकसभा के अलावा विभिन्न आनुषषांगिक संगठनों के कामकाज पर भी चर्चा की गई। इन संगठनों के बीच तालमेल जरूरी बताया। भागवत ने दोनों राज्यों की 40 सीटों पर पार्टी की रणनीति पर मंथन किया। एक-एक सीट को जीतने की कार्ययोजना बनाई। मतदान केन्द्रों तक संघ कार्यकर्ताओं की तैनाती सुनिश्चित करने का मशविरा दिया। इसके अलावा कांग्रेस सहित अन्य दलों द्वारा संघ पर होने वाले हमलों को लेकर भी पूर्व तैयारी एवं आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
मांगा फीडबैक
बैठक में संगठन मंत्रियों से हर सीट का फीडबैक मांगा गया। मप्र भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, संगठन महामंत्री अरविंद मेनन, छग भाजपा अध्यक्ष विष्णु साय एवं संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह के अलावा संघ के विभिन्न सहयोगी संगठन, भाजपा प्रदेश महामंत्री, चुनिंदा पदाधिकारी, पार्टी के मोर्चा प्रमुख एवं वरिष्ठ प्रचारक बैठक में शिरकत कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, राकेश सिंह एवं विनोद गोटिया सहित 400 से अधिक पदाधिकारी पहुंचे हैं।
मीडिया से तीखी तकरार
बैठक के दौरान आयोजन स्थल के बाहर मीडिया कर्मियों को देख वहां तैनात प्रचारक भ़़डक उठे। एलएनसीटी कॉलेज परिसर के बाहर ख़़डे इलेक्ट्रानिक मीडिया को खदे़़डते हुए प्रचारकों ने जमकर बदसलूकी भी की।
पत्रकारों को धमकाते हुए वह बोले ‘कौन है तू ..? मुझे जानता नहीं, मैं तुमको देख लूंगा..। धक्का-मुक्की के दौरान एक चैनल का कैमरा भी टूट गया। कुछ कैमरामेन जब कॉलेज की चहारदीवारी के बाहर से बिल्डिंग का दृश्य फिल्माने लगे तो प्रचारकों ने उन्हें धक्के देकर हटा दिया। उनके इस बर्ताव को देख पत्रकार भी रोष में आ गए। उन्होंने कहा कि वे अपना काम कर रहे हैं। संघ को इतनी ही गोपनीयता रखनी है तो यहां धारा 144 क्यों नहीं लगा दी।
स्वयं सेवकों और प्रचारकों का पत्रकारों से हुज्जत का सिलसिला करीब एक-डेढ़ घंटे तक चलता रहा। बात बढ़ती देख संघ के प्रांत कार्यवाह अशोक अग्रवाल ने आकर मीडिया से प्रचारकों के बर्ताव के लिए माफी मांगी। इसके बाद माहौल शांत हुआ।
बदला ठहरने का स्थान
संघ प्रमुख भागवत बुधवार की रात राजधानी एक्सप्रेस से राजधानी पहुंचे। उन्हें संघ के एक कार्यकर्ता के इंद्रपुरी स्थित निवास पर ठहराया गया है। पहले आयोजन स्थल पर ही उन्हें ठहराने की व्यवस्था की गई थी लेकिन बाद में यह बदलाव कर दिया। बताया जाता है कि एलएनसीटी कॉलेज से जुडे़ एक संचालक के डी मैट फर्जीवाड़े में आरोपी होने से यह बदलाव कर दिया गया।