नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक 2016 में जिमनास्टिक्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपा कर्मकार आज सुबह देश लौट आईं. दिल्ली के एयरपोर्ट पर उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ.

देश लौटकर दीपा ने कहा कि उन्होंने ऐसे शानदार स्वागत की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि उन्हें लगा था कि मेडल जीतने की नाकामी शायद उनकी उपलब्धि को कम कर देगी लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ.

बता दें कि रियो ओलिंपिक एरेना में देश की निगाहें जिम्नास्टिक्स के वॉल्ट फाइनल मुकाबलों पर लगी रहीं थीं लेकिन भारत की दीपा कर्मकार फाइनल में मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं थीं. उनका औसत स्कोर 15.066 रहा. जिम्नास्टिक की हर विधा में महारत रखने वाली दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता अमेरिका की सिमोन बाइल्स (औसत स्कोर- 15.966) ने स्वर्ण पदक जीता. दूसरे नंबर पर मारिया पसेका (औसत स्कोर- 15.253) रहीं उनको रजत पदक मिला और तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड की ग्विलिया स्टैंग्रूबर (औसत स्कोर- 15.216) रहीं, उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया.

images (1)