जय भारत मंच द्वारा आदर्श होलीका दहन
मंदसौर। जय भारत मंच तहसील मन्दसौर,के द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई चैराहे
पर स्तिथ सीतलामाता मन्दिर प्रागण में आदर्शहोली का दहन किया गया,इस अवसर
पर विश्वहिन्दुपरिषद,प्रांत सहश्री गुरुचरण जी बग्गा ,ने कहा की होली
रंगो का त्यौहार है,इसको बिना जातिगत भेदभाव के प्रतेयक हिन्दुधर्म को
मानने वाले हर व्यक्ति को मनाना चाहिये,विभागप्रचार प्रमुख,श्री
रविंद्रजी पाण्डे,ने कहा की आज सम्पूर्ण भारत देश होली का त्यौहार मना
रहा है, होली के दिन हम सभी अपनी बुराइयो का दहन करे,व् जिस प्रकार से
भक्त प्रहलाद ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अग्नि के अंदर बैठकर अपने आप
जीवित होना यही हमारे धर्म की पहचान है, की हमको भी धर्म ओर भगवान पर
भरोशा रखना सिखाता,है,जिला सयोंजक,समरसता मंच जितेंद्र जी गेहलोत,ने कहा
की जयभारत मंच द्वारा एक आदर्श होली का आयोजन किया है ये इस क्षेत्र में
एक अच्छी पहल है,  जिला सेवा प्रमुख विनोद जी मेहता,जिला मजदूर संघ,श्रवण
जी त्रिपाठी,ने कहा की आज हमको त्योहारो व् धर्म के बारे में हमको बताना
चाहिए साथ ही साथ ताकि आनेवाली पीडिया अपने त्योहारो के बारे समझे व्
उनके बारे में जाने होली का त्यौहार हमारे लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार
है,जयभारत मच,जिला अध्यक्ष,विन्यजी दुबेला,ने कहा की वरिष्ठ प्रचारक
माननीय इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में संचालित जय भारत मंच,तहसील
मंदसौर के द्वारा आज एक आदर्श होलिका का दहन किया गया जो इस क्षेत्र के
लिए एक अच्छी पहल है, इस क्षेत्र के सभी नागरिको को इस कार्यक्रम में
बढ़चढ़कर सहभागिता करना चाहिए, हिंदुमहासभा जिला अध्यक्ष,गोपाल सिंह जी
राजावत,ने कहा की हमको अपने बच्चों को गीता व् रामायण के बारे में
जानकारी देना चाहिये इन धार्मीकगर्न्थो के द्वारा बच्चों को सही दिशा
मिलेगी, जय भारत मंच तहसील अध्यक्ष ने कहा की, इस बार प्रथम वर्ष आदर्श
होलीका का दहन किया गया, हमको देश,धर्म के साथ अपने त्योहारो की जानकारी
होना जरुरी है, जिस प्रकार से यह त्यौहार रंगो का त्यौहार है ,हम सभी को
मिलकर इस त्योहार को परिवार के बड़े बुजुर्गो के आशिर्वाद लेकर मनाना
चाहिए, इस अवसर ,नगर सयोंजक सामाजिक समरसता मंच,कन्हैयालाल जीसोनगरा
जी,जयभारत मंच उपाध्यक्ष, जितेंद्र जी व्यास,मन्त्री निशांतजी शर्मा,
नितिनजी सोनी,भाजपा आईटी सेल सयोंजक महेश जी गुप्ता सत्यनारायन भांभी,
पार्षद यशवन्त भावसार, दिनेश सोनी नाना, आशीष त्रिवेदी,जितेंद्र
पाटीदार,दिलीप कौतक, आशिष जैन,राजेशकरानीया,शिवम्,कमल सिंह सक्तावत,मनीष
टेलर,देवेन्द्र राव,दिपक पालीवाल,सुनील राठौर,चेतन बैरागी,बन्टेश
चैहान,ईश्वर चैहान,सत्यनारायण भांभी,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,ओम प्रकाश जी
जैन,ओम जी शर्मा,नरेंद्र सोनी,जितेंद्र पामेचा,शिव शर्मा,पँ.बाबूलाल
शर्मा,ऋतिक राठौर, शिरीषनागर,बिंदु त्रिवेदी,मोनिका नागर, रीना
चैहान,पूजा, व् अन्य क्षेत्र वाशी उपस्तिथ थे,कार्यक्रम का संचालन
हरीशसाल्वी ने किया व् आभार योगेश शर्मा ने माना। उक्त जानकारी तहसील
मीडिया प्रभारी देवेन्द्र राव ने दी ।