सांकेतिक तस्वीर
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार दोपहर मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने त्राल में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट के बाद से रविवार सुबह से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

त्राल के पिन्ग्लिश इलाके में यह मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन को सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी की टीम अंजाम दे रही है। सूत्रों की माने तो इस मुठभेड़ में दो आतंकी घिरे हुए हैं।

उधर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में बुधवार की रात आतंकियों ने सेना की पार्टी पर हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। लंगेट इलाके में आतंकियों ने 32 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोल पार्टी पर पहले ग्रेनेड दागा। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया था।

छह दिन पहले दो आतंकी मारे गए थे
हंदवाड़ा इलाके के बाबागुंड में 60 घंटे तक चली मुठभेड़ में रविवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया था। इसमें एक पाकिस्तान का कबूल्ला तथा दूसरा सोपोर का इशफाक था। मुठभेड़ में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक नागरिक भी मारा गया था।