भोपाल। देश में समाजिक बुराई छुआछूत के मामले में राजस्थान अग्रणी राज्यों में शुमार है। राजस्थान के 47 फीसदी लोग आज भी छुआछूत को मानते हैं। इस बात का खुलासा नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च और अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ मैरिलैंड के सर्वे में हुआ। छुआछूत में मध्यप्रदेश अव्वल है, जहां 53 प्रतिशत लोग इस कुरीति को मानते हैं।यह भी कम नहीं
हिमाचल प्रदेश दूसरे स्थान पर है। वहां पचास फीसदी लोग छुआछूत को मानते है। छत्तीसगढ़ के 48 प्रतिशत और बिहार के 47 फीसदी लोग छुआछूत को मानते हैं।मप्र : अंतरराज्यीय विवाह पर दो लाख
मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अनुसूचित जाति के युवक या युवती से सामान्य वर्ग के युवक या युवती के अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन के रूप में दी जाने वाली राशि को 50 हजार से बढ़कर दो लाख रूपए कर दिया है। पंचायत चुनावों को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण सरकार ने अपना फैसला गुपचुप से लागू कर दिया है।