After the incident of making a video of the student, the university management had said that no more male cleaning workers would come, but they kept coming till Thursday.

इंदौर . देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के न्यू कमला नेहरू गर्ल्स होस्टल में वॉश रूम में नहा रही छात्रा का वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कहा था कि पुरुष सफाईकर्मी गर्ल्स होस्टल में ड्यूटी पर नहीं आएंगे। लेकिन घटना के छठे दिन यानी गुरुवार तक भी पुरुष सफाईकर्मी ही काम करते रहे।
शुक्रवार सुबह 11.30 बजे युवक कांग्रेस के अभिजीत पांडेय कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी कुलपति प्रो. आशुतोष मिश्रा से मिलने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की। डॉ. मिश्रा ने जानकारी दी कि एफआईआर करवा दी गई है और कंपनी को भी नोटिस दिया है। लेकिन दोपहर करीब ढाई बजे एबीवीपी कार्यकर्ता होस्टल की छात्राओं के साथ नालंदा परिसर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि तत्काल चीफ वार्डन को हटाया जाए। छात्राओं ने प्रभारी कुलपति से कहा कि सात दिन तक मामला दबाकर क्यों रखा गया? अगर वीडियो बना होगा तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

शिकायतकर्ता छात्रा को शिकायत नहीं करने के लिए दबाव क्यों बनाया गया? आखिर चीफ वार्डन डॉ. अजय तिवारी को हटाकर डॉ. शक्ति बैनर्जी को जिम्मेदारी सौंपी गई। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी बना दी। सफाईकर्मी तैनात करने वाली सिक्यूरिटी ब्यूरो ऑफ इंडिया को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।