दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद ट्वीट कर अपनी गलती स्वीकार की है. केजरीवाल ने ट्वीट कर यह बात मानी है कि उनसे गलतियां हुई है.
 एमसीडी चुनाव में हार पर कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर केजरीवाल ने कहा है कि वह आत्ममंथन करेंगे और सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिनों में मैंने कई वोटर्स और कार्यकर्ताओं से बात की है. सच्चाई यह है कि हमसे गलतियां हुई हैं, लेकिन अब हम आत्ममंथन करेंगे और सुधार भी किया जाएगा. समय आ गया है कि वापस से प्लानिंग की जाए.’
 दिल्ली सीएम ने कहा, ‘अब बहाने नहीं केवल काम किया जाएगा. अब वापस काम पर लौटने का वक्त आ गया है. हमारी जवाबदारी कार्यकर्तओं और मतदाताओं के प्रति है. अब काम किया जाएगा. इस दुनिया में एक ही चीज स्थायी है और वह है बदलाव.’
 दिल्‍ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में आम आदमी पार्टी को 270 में से महज 45 सीटें ही मिली हैं. जिसके बाद से ही केजरीवाल एक्शन के मूड में दिख रहे हैं. उन्होंने दो दिन पहले भी अपने नवनिर्वाचित और गिने-चुने पार्षदों की मीटिंग बुलाकर उन्हें शपथ दिलाई थी.

  में हार के बाद पार्टी के कई मुख्य पदों से कई बड़े नेताओं के इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल ने पार्षदों को बैठक में शपथ दिलाई. शपथ के बोल- ‘मैं कभी भी अपनी पवित्र पार्टी को और इस आंदोलन को धोखा नहीं दूंगा.’ केजरीवाल ने बैठक में पार्षदों से कहा, ‘आपको तोड़ने की कोशिश होगी, आपको लालच दिया जाएगा, ऐसे में अगर कोई भी पैसा लेता है तो वो पैसा फलेगा नहीं.’
Image result for kejriwal news