चीन की धरती शुक्रवार को भूकंप के झटकों से हिली. भूकंप का केंद्र चीन के शहर शिनजियांग से 131 किलोमोटर दूर रहा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 रही. भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

वहीं, पोर्ट ब्लेयर और अंडमान निकोबार आइलैंड में भी शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुक्रवार सुबह 8.46 मिनट पर पोर्ट ब्लेयर से 246 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 रही. इन इलाकों में भी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

25 अप्रैल को नेपाल में आया था भीषण भूकंप
याद रहे कि 25 अप्रैल 2015 को नेपाल और भारत में भीषण भूकंप के झटके आए थे. 25 अप्रैल को आए भूकंप की वजह से हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.