चीन ने बॉस्केटबॉल विश्व की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की हैसमाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चीन उन छह देशों में शामिल है, जिन्होंने एफआईभीवी विश्व कप के लिए दावेदारी पेश की है। अंतर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल महासंघ ने इसकी पुष्टि की है।चीन के अलावा जर्मनी, फिलिपींस, कतर और तुर्की 2019 और 2013 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी चाहते हैं। जर्मनी और फ्रांस इसके लिए संयुक्त मेजबानी पेश कर सकते हैं।वर्ष 2019 में होने वाले विश्व कप के मेजबान का चयन अगले साल जून में होगा। जिस देश को इसकी मेजबानी मिलेगी, उसे छोड़कर बाकी के दावेदारों में से किसी एक को 2023 विश्व कप की मेजबानी दी जाएगी।