पेइचिंगः चीन ने बिजली उत्पन्न करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है, वो है-चीनी मुद्रा को जलाना। चीन के सेंट्रल बैंक ने प्रदूषण पर रोक लगाने और बिजली उत्पादन के लिए हो रहे कोयले के इस्तेमाल को कम करने के लिहाज से पहली दफा बैंकों में पड़े गंदे नोट को जलाने संबंधी निर्देश पावर कंपनी को दिए हैं।गौरतलब है कि सेंट्रल चीन के हेनान प्रांत स्थित लूयांग सिटी की एक कंपनी ने हाल ही में पावर प्रोडक्शन के लिए बैंकों में इस्तेमाल कर छोड़ दिए गए नोट्स का प्रयोग किया। कंपनी के इस कदम के बाद तो चीन में जैसे हलचल मच गई थी।

उल्लेखनीय है कि रद्दी बन चुके एक टन से भी ज्यादा नोट्स की मदद से 660 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी पैदा किया जा सकता है। यह पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिहाज से भी सही है।