गृह सचिव से ऑफिस खाली कराएगी आप सरकार!
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा नियुक्त किए गए गृह सचिव धर्म पाल से उनका पद छोडऩे और अपना ऑफिस खाली कराने का प्लान कर रही है। अगर पाल आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाइ की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के गृह मंत्री सतेंद्र जैन ने इस संदर्भ में खत लिखा है, जोकि सोमवार को धर्म पाल को भेजा जाएगा।
खत में जैन ने कहा है कि पाल को दिल्ली सचिवालय के पांचवें फ्लोर पर अपने ऑफिस को खाली करना होगा, क्योंकि उन्होंने उसपर अनधिकृत रूप से कब्जा कर रखा है। वहीं इस बारे में जब पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, वे गृह सचिव के रूप में काम करते रहेंगे और ऑफिस खाली नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा, \’मैं सोमवार को अपने ऑफिस में बैठूंगा और गृह सचिव के रूप में काम जारी रखूंगा, क्योंकि मेरी नियुक्ति उपराज्यपाल द्वारा की गई है, जोकि संवैधानिक है।\’ गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पाल से आप सरकार ने उसका आदेश मानने को कहा था, जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनसे अपने पद पर बने रहने के लिए कहा था।