गरोठ/ भानपुरा

उपखंड के गरोठ एवं भानपुरा तहसील में बुधवार को ई रजिस्ट्री कार्यालय का उदघाटन हुआ। इस कार्यालय से अब रजिस्ट्री ऑनलाइन हो सकेगी। इस व्यवस्था से लोगों को राहत मिलेगी।

गरोठ में दोपहर 12 बजे एसडीएम श्रवणकुमार भंडारी ने कार्यालय का उद्घाटन किया। 12.30 बजे पुराने तहसील प्रांगण में स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में ई रजिस्ट्री का शुभारंभ हुआ। तहसीलदार रघुनाथसिंह चौहान, उप पंजीयक बीएस निंगवाल, जहीरउद्दीन बाबा उपस्थिति में हुआ। लोगो को स्टाम्प वेंडरों के पास नहीं जाना पड़ेगा। सर्विस प्रोवाइडर, क्रेता को ईमेल आईडी पर पिन कोड जारी हो जाएगा। इससे गोपनीयता बनी रहेगी। अलग से स्टाम्प नहीं खरीदने पड़ेंगे।