नई दिल्ली। आप सरकार का 520 करोड़ का भारी-भरकम विज्ञापन बजट सवालों के घेरे में आ गया है। इस पर विपक्षी पार्टियों ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए केजरीवाल की मंशा पर सवाल उठाया है।

दिल्ली के दिग्गज कांग्रेस नेता अजय माकन ने विज्ञापन बजट में इजाफे को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि इतना ज्यादा बजट क्या मीडिया को खरीदने के लिए बनाया गया है।

उन्होंने सवाल किया कि जनता को जन सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, ऐसे में सरकार अपने प्रचार पर इतना बजट कैसे खर्च कर सकती है। वहीं, पूर्व आप नेता प्रशांत भूषण ने भी इतने बड़े बजट को गलत बताया है।

गौरतलब है कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (आप) सरकार इस साल विज्ञापन पर 520 करोड़ खर्च करेगी। 2014-15 में विज्ञापन का बजट मात्र 24 करोड़ था। ऐसे इस साल विज्ञापन बजट में 2019 बजट का इजाफा हुआ है।