इंदौर. रतलाम लोकसभा सीट के लिए शनिवार को सुबह-सवेरे गुलाबी ठंड के बीच मतदाताओं ने मतदान किया। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और भाजपा विधायक निर्मला भूरिया की सीधी टक्कर है।
मतदान में बड़ी बात यह रही कि डोसीगांव में पानी की समस्या को लेकर मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद मतदान शुरू हुआ। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों की समस्या हल करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद डोसी गांव में मतदान शुरू हुआ है। यहां के मतदान केंद्र पर कतार लगी।
 रतलाम में पहले दो घंटे 1.5 प्रतिशत ही वोटिंग हुई। ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22.1 प्रतिशत और सैलाना विधानसभा में 10.88 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं जिलेभर में 11.33 प्रतिशत वोटिंग रही।
उत्साह : देखते-देखते बढ़ रहा प्रतिशत
झाबुआ जिले मे 11.00 बजे तक लगभग 24.41प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 25.51 प्रतिशत पुरूष एवं 23.03 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। पेटलावद में 23.13 प्रतिशत और थान्दला में 19.07 प्रतिशत रहा। इधर रतलाम में 11 बजे तक रतलाम 19.98 प्रतिशत और रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में 42.05 प्रतिशत वहीं रतलाम के सैलाना में 24.26 प्रतिशत रहा।प्रत्याशियों ने किया मतदान   रतलाम झाबुआ लोकसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने अपने गृह ग्राम मोरडुडिया के मतदान केंद्र क्रमांक 238 पर सुबह 7.40 बजे वोट डाला। उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना भूरिया ने भी मतदान किया। इधर भाजपा प्रत्याशी दिवंगत सांसद दिलीपसिंह भूरिया की पुत्री निर्मला भूरिया ने अपने गृह ग्राम मांछलिया में सुबह 9.36 बजे मतदान केंद्र क्रमांक 243 पर मतदान किया।