केजरीवाल सरकार के 30 दिन का रिपोर्ट कार्ड
आप सरकार का एक महीन पूरा हो गया है। उन्होंने 28 दिसंबर 2013 को दिल्ली के 7वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। केजरीवाल ने सीएम बनने के 48 घंटे के भीतर ताबड़तोड़ फैसले लेते हुए 666 लीटर मुफ्त पानी और बिजली की दरों में 50 फीसदी कमी करने का एलान कर विपक्षियों के होश उड़ा दिए थे। दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार के बहुमत हासिल करने तक दिल्ली की जनता की उम्मीदें आसमान छू चुकी थीं।
केजरीवाल सरकार ने एक महीने में लिए फैसले
- रिटेल में एफडीआई के फैसले का विरोध किया
- भ्रष्टाचार निरोधी हेल्पलाइन नंबर जारी किया
- नर्सरी एडमिशन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया
- दिल्ली जल बोर्ड के 800 से अधिक अफसरों और कर्मचारियों के तबादले
- 666 लीटर पानी मुफ्त किया और बिजली 50 फीसदी सस्ती की
- केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से इनकार किया
- बिजली कंपनियों का ऑडिट कराने के आदेश दिए
- मिलेनियम बस डिपोट को यमुना बैंक से हटाया गया