लोकसभा का टिकट न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आप पर ‘आप’ के ही दांव से हमला बोला है। बिन्नी ने बृहस्पतिवार सुबह अपने निवास पर पार्टी के दावों और हकीकत को मीडिया के सामने रखा। बिन्नी ने कहा कि आप सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। उसने वादा किया था कि सभी लोगों को सात सौ लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा, इसमें कोई शर्त नहीं थी। सरकार सभी लोगों को मुफ्त पानी मुहैया नहीं करा रही है। बिजली के मुद्दे पर 10 लाख 52 हजार लोगों ने आप का साथ दिया था। उन्होंने बिजली कनेक्शन जोड़कर अपने खिलाफ मामले दर्ज करवाए थे। आप ने वादा किया था कि बिजली का आधा बिल माफ किया जाएगा, लेकिन चंद लोगों को ही राहत मिली। वह भी एक निश्चित यूनिट पर। इस छूट से व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को दूर रखा गया। आप ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 15 दिनों के अंदर जनलोकपाल कानून लाया जाएगा। अब तक यह काूनन पास हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी कुछ नहीं किया गया।