नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर मैं सबूत पेश कर दूं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम सबूत पेश करेंगे। उम्मीद है वह अपनी बात पर कायम रहेंगे। 
 गौरतलब है कि इससे पहले सतीश उपाध्याय ने बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस के लिए मीटर लगाने और इसे बदलने वाली कुछ खास कपनियों से खुद को जोड़े जाने के आप नेता अरविंद केजरीवाल के आरोपों को खारिज कर दावे को साबित करने या राजनीति छोडऩे की चुनौती दी थी। उन्हांने यहां कहा था, ‘‘केजरीवाल झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं।
उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुझे और भाजपा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।’’  उपाध्याय ने केजरीवाल से 24 घंटे के अंदर सबूत मुहैया करने या आपराधिक मानहानि के मुकदमे का सामना करने को कहा था।