केजरीवाल दिमागी रूप से दिवालिया
मप्र सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता सत्यदेव कटारे पर अपना गुस्सा उतारा। उन्होंने केजरीवाल को दिमागी रूप से दिवालिया बताया, वहीं नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे को झूठा करार दिया। इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कैलाश बोले- सत्तू पटेल को लेकर क्या कहूं, हाल ही में वे विधानसभा का चुनाव 30 हजार से ज्यादा वोटों से हारे हैं। ऐसे में परिणाम सामने दिख रहा है..।
सम्माननीय हैं ‘आप’ के उम्मीदवार : विजयवर्गीय ने कहा- इंदौर में आम आदमी पार्टी ने अनिल त्रिवेदी को मैदान में उतारा है। मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन केजरीवाल दिमागी रूप से दिवालिया हो गए हैं..। जिस मीडिया ने उन्हें हीरो बनाया आज उसे ही वे जेल में डालने की बातें कर रहे हैं। वे शिवराज और मोदी की तुलना खुद से करना चाहते हैं। उन्हें दिल्ली में मौका मिला था तो गुजरात, मप्र जैसा काम करके दिखाते, रणछोड़दास होकर भाग क्यों खड़े हुए..?