किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को किनारे करने के लिए विपक्ष भारत बंद की योजना बना रहा है विपक्ष ने यह भी तय किया है कि वह मोदी सरकार पर कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का दबाव भी बनाएगा
विपक्षी पार्टियां किसानों के आंदोलन को देशव्यापी रूप देने की तैयारी कर रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र माेदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘भारत बंद’ की योजना भी बनाई जा रही है. इसकी तारीख़ जल्द ही तय की जा सकती है.
अख़बार के मुताबिक विपक्षी दलों की एक उपसमिति की बुधवार को हुई बैठक में विभिन्न प्रदेशों में चल रहे किसान आंदोलनों पर भी चर्चा हुई. इसमें माना गया कि करीब-करीब हर राज्य में किसानों की मांगें एक सी हैं. जैसे कि कर्ज़ माफी, न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर कृषि उपज की ख़रीद आदि. ऐसे में यह सही मौका है जब इन मसलों पर केंद्र सरकार को घेरा जा सकता है. उससे ज़वाब मांगा जा सकता है.
यही नहीं विपक्ष किसानों के मसले पर एकजुटता दिखाकर केंद्र सरकार से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की भी मांग करेगा. यह रिपोर्ट 2006 में तैयार की गई थी. इसमें कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार की अनुशंसाएं की गई हैं. रिपोर्ट पांच हिस्सों में है. इसमें भू-सुधार, कृषि बीमा, खाद्य सुरक्षा, कृषि उपज के विपणन (मार्केटिंग), कृषि क्षेत्र में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल आदि विभिन्न पहलुओं को छुआ गया है. …