ट्रैफिक पुलिस ने स्पीड से दौड़ रही कुल 26 गाडिय़ों से 19 हजार 500 रुपए अर्थदंड वसूला। सबसे तेज 75 किमी की स्पीड सफारी कार की थी।

60 किमी की रफ्तार में आ रही स्विफ्ट कार को रोका गया। उसमें से सरबजीत सिंह पिता कमलजीत सिंह उतरे और पिता की तबीयत खराब होने की बात कही, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने। सरबजीत ने वहां मौजूद ट्रैफिक डीएसपी विक्रमसिंह रघुवंशी को पिता की तबीयत खराब होने का मैसेज दिखाया। पिता की चिंता में उनके आंसू छलक पड़े। डीएसपी ने उन्हें ढांढस बंधाया और सिर्फ लाइसेंस लेकर जाने दिया। कार में बैठने के बाद भी सरबजीत रोते रहे तो उन्होंने दिलासा दिया कि सब ठीक हो जाएगा।