कलराज मिश्र बने हिमाचल के नए राज्यपाल, राजभवन में ली शपथ
कलराज मिश्र ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मिश्र रविवार शाम को शिमला पहुंचे थे। हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन ने कलराज मिश्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।
राज्यपाल बनने से पहले कलराज मिश्र का लंबा सियासी अनुभव रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक रह चुके मिश्र इस बार के लोकसभा चुनाव में हरियाणा भाजपा के प्रभारी थे। इससे पहले वह 2010 से 2012 तक हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे हैं।
केंद्र और यूपी सरकार में वह कैबिनेट मंत्री भी रहे। यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहने के अलावा वह तीन बार राज्यसभा सदस्य और एक बार देवरिया से लोकसभा के लिए सांसद चुने गए। लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से वह विधायक भी रह चुके हैं। मिश्र भाजयुमो के पहले निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे।